Friday 15 April 2016

How to make hindi blog

Tips To Make A High Traffic Hindi Blog or Website

1. सही blogging platform choose करिए :

Blog बनाने के लिए Google की free service Blogger या फिर WordPress (most widely used blogging platform) use कर सकते हैं . मैंने शुरुआत Blogspot से की थी , और जब मेरा traffic बढ़ने लगा तो मैंने अपना domain बुक किया और WordPress पर शिफ्ट कर गया . Blogger comparatively आसान है , यदि आप ज्यादा tech-savvy नहीं हैं तो Blogspot से शुरू करना ठीक होगा , और जब आपका ब्लॉग popular (at least one lakh page views per month) होने लगे तो WordPress पर shift हो सकते हैं . ऐसा कई successful bloggers ने किया है , यानि ये एक tried and tested route है .

2. जानिए की आप आसानी से Hindi में कैसे Type कर सकते हैं :

ये बिलकुल English typing जितना ही आसान है और इस बारे में मैं पहले ही बता चुका हूँ इसलिए मैं यहाँ बस उस post का link दे रहा हूँ . Hindi Typing का आसान तरीका

3. अपने interest का Blog बनाइये : Blogging में ये बहुत ज़रूरी है की आप अपने interest का ही topic चुने . Personal Development and Motivation मेरे लिए हमेशा से एक interesting topic रहा है , इसलिए मैंने इसे चुना . अगर पैसे कमाने के लहजे से देखा जाये तो मैं और भी कई subject पर blog बना सकता था , जैसे कि Insurance, Management, etc पर कुछ ही दिन में मेरा internal motivation कम हो जाता और मेरा blogging में interest कम हो जाता . आप जिस विषय में interest रखते हैं उसी पर blog बनाएं , और ये ज़रूरी नहीं की आपने उस विषय में कोई पढ़ाई की हो . एक Engineer को अगर cooking में interest है तो वो cooking का ब्लॉग बना सकता है , हाँ ये ज़रूर है की इसके लिए उसे internet पर या किताबें खरीद कर पढना होगा , पर अगर interest genuine है तो ये सब करने में मजा आएगा .

4. Broad Topic चुनिए :

अगर आपको एक हाई traffic website बनानी है तो आपको अपना दायरा बढ़ाना होगा . अगर कोई सिर्फ i Phone के बारे में ब्लॉग बनता है तो जल्द ही उसके पास लिखने के लिए ख़ास नहीं रह जाएगा वहीँ अगर कोई mobile phones को अपना subject चुनता है तो उसके पास हमेशा कुछ ना कुछ लिखने को रहेगा.

इसी तरह क्रिकेट पर ब्लॉग बनाने से अच्छा होगा की स्पोर्ट्स पर ब्लॉग बनाएं.अपने scope को बड़ा से बड़ा रखिये ताकि आप के लिखने के अधिक से अधिक विकल्प रहे.ये भी ध्यान में रखिये कि आपका ब्लॉग masses के interest का हो. यानि ऐसे करोड़ों लोग हों जो ऐसी चीजों को पढना चाहें, तभी एक high traffic blog बना सकते हैं.

5. ब्लॉग का नाम ध्यान से चुनिए :

जब मैंने AKC शुरू किया था तो मेरे mind में ये था की मैं लोगों का knowledge बढाने और उन्हें POSITIVE बनाने के लिए लिखूंगा . और मेरे मन में ये भी था की हो सकता है की भविष्य में मैं इस blog में कुछ और sections include करना चाहूँ , इसीलिए मैं एक generic name choose किया Hellomonky.blogspot.in

ब्लॉग का नाम short , simple और catchy होना चाहिए और भी अच्छा होगा यदि blog के नाम से उसके अन्दर के content का अंदाज़ा लग जाये . अगर आप अपने नाम या किसी और नाम से भी blog बनाते हैं और उसके अन्दर का content अच्छा रखते हैं तो भी कोई problem नहीं है , पर यथा संभव एक छोटा नाम जो एक दो बार सुनने से याद हो जाये उसे रखना advantageous होगा .

6. आपका blog किसी particular area पर focussed होना चाहिए :

यदि आप आपने blog पर हर तरह की चीजें डालेंगे तो आपको loyal readers नहीं मिलेंगे . इसलिए आप किसी एक broad subject को चुनिए और उसपे फोकस करिए . For example: Hellomonky.blogspot.in को personal development और motivational blog के रूप में जाना जाता है , यदि मैं उसपे movie reviews और cricket match के बारे में लिखने लागुन तो मेरे readers confuse हो सकते हैं कि इस blog से क्या expect किया जाये . Focussed रहने से बाद में आपको blog से money earn करने में भी आसानी होगी .उदाहरण के तौर पर अगर आपका travel blog है तो आपसे कुछ बड़े hotel chains या travel operators advertisement के लिए contact कर सकते हैं , पर यदि आप हर एक topic पर लिखते हैं तो आपके पास इस तरह के offers आना मुश्किल है .

7. सेवा भाव रखिये:

आप चाहे जिस तरह का भी blog बनाएं , वो लोगों को serve करने के भाव से बनाइये . कई बार लोग सिर्फ पैसा कमाने के मकसद से ब्लॉग बनाना चाहते हैं , हो सकता है कि कुछ लोग इसमें सफल भी हो जाते हों , पर जहाँ तक Hindi Blog का सवाल है इसे monetize करना आसान नहीं है , और यदि आप का main goal blog से पैसा कमाना है तो आप बहुत जल्दी demotivate हो जायेंगे . इसलिए ज़रूरी है की आप service के attitude से blog बनाइये , और अधिक से अध

No comments:

Post a Comment